हुआ खुलासा! मुस्कुराता देख सांप भी खुश होकर बक्श देता है आपकी जान…

सांप का नाम सुनने मात्र से ही हमें डर का एहसास तेज़ी से होने लगता है. ऐसे में अगर सांप हमारे सामने आ ही जाए तो फिर हालात देखने वाले हो जाते हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं  सांप कितना ज़हरीला होता है. उसके काटने के बाद व्यक्ति की हालत बहुत नाज़ुक हो जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सांप के काटने पर अगर आप मुस्कुराते रहते हैं तो आप पर उस ज़हर का असर नहीं होगा. हाल ही में पता चला है कि सांप के काटने पर हम उसके ज़हर से ज़्यादा अपने मन के डर ने मरते हैं.

सांप

जब कोई ज़हरीला सांप काटे तो घबराना या दौड़ना-भागना नहीं चाहिए बल्कि मुस्कुराना चाहिए. कानपुर चिड़ियाघर में मथुरा वेटनरी यूनिवर्सिटी के 40 छात्र-छात्राएं वन्य जीवों के स्वभाव, इंसानों से उनके ताल्लुक और रेस्क्यू के तरीके की ट्रेनिंग ले रहे हैं. ट्रेनिंग के दौरान डॉ. नासिर ने उनसे यह जानकारी साझा की. डॉ. नासिर के मुताबिक, “जब आपको सांप काटे तो मुस्कुराना शुरू कर देना चाहिए इससे यह होगा कि आपका ब्लड प्रेशर बढ़ेगा नहीं और शरीर में ज़हर धीमे फैलेगा.”

नारी सम्मान की बात करने वाली बीजेपी की सुनीता गौड़ ने सरेआम मुस्लिम महिलाओं से रेप करने को कहा…

दरअसल, हम इंसानों का शरीर बेहद संवेदनशील और जटिल है. सांप के काटने या किसी अन्य दुर्घटना से हमें विचलित नहीं होना चाहिए. हालांकि, खुद की जान खतरे में आते ही हम अपना आपा खो बैठते हैं. मरने का डर हमारे दिलोदिमाग पर बैठ जाता है. लेकिन जरूरी यह है कि ऐसे समय में जितना हो सके अपने शरीर को काबू में रखना चाहिए.

बता दें कि डर की वहज से हमारा दिल जल्दी-जल्दी धड़कने लगता है. शरीर में खून तेज़ी से बनने लगता है. खून के तेजी से बनने के साथ-साथ वह शरीर के बाकी अंगों में भी जल्दी पहुंचने लगता है . ऐसे में ज़हर शरीर में तेज़ी से पहुंच जाता है और मौत हो जाती है.

LIVE TV