हिली बिहार सरकार: कामकाज संभालने के तुरंत बाद शिक्षा मंत्री मेवालाल का इस्तीफा, जानें क्या है आरोप

बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है। गुरूवार को ही 12.00 बजे उन्होंने पदभार ग्रहण किया था। उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे है। शपथ लेने से एक दिन पहले मेवालाल चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। जिसके बाद उन्होंने सबकुछ ठीक होने की बात कही थी.

गुरूवार को पदभार संभालने के बाद मेवालाल चौधरी दोबारा सीएम नीतीश कुमार से मिले थे और इसके बाद दोपहर में इस्तीफा दे दिया। बता दें कि मेवालाल चौधरी बिहार सरकार के तीसरे ऐसे मंत्री हैं जिन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप में काम करने के तुरंत बाद इस्तीफा दिया है। वहीं इससे पहले जीतन राम मांझी और परिवहन मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद आरएन सिंह ने इस्तीफा दे दिया था।

गौरतलब है कि मेवालाल चौधरी पर धोखाधड़ी, सरकारी राशि गबन, जाली कागजात बनाकर हेराफेरी व मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ तथा आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप है। मेवालाल पर बिहार के सबौर, भागलपुर में स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर रहते हुए अस्सिटेंट प्रोफेसर की बहाली में धांधली करने का आरोप लगा है। साथ ही विश्वविद्यालय में भवन निर्माण में भ्रष्टाचार का भी आरोप लगा है।

वहीं मंत्री पद सँभालने के बाद आरोपों से घिरे मेवालाल ने सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। मैं भ्रष्टाचार के किसी भी मामले में संलिप्त नहीं रहा हूँ। उन्होंने यह भी कहा था कि अभी तक उनपर किसी भी मामले में कार्यवाई नहीं हुई है, ऐसे में उन्हें कैसे आरोपित बनाया जा रहा है।

LIVE TV