हिमाचल में PM मोदी ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, जिसे जानकर आप भी हो जाएंगे खुश…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार के एकवर्ष पूरे होने के अवसर पर राज्य का दौरा करेंगे।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘वह सरकार की उपलब्धियों पर एक दस्तावेज जारी करेंगे।’’

प्रधानमंत्री कांगड़ा जिले के धर्मशाला शहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह सरकारी योजनाओं के लाभुकों से भी चर्चा करेंगे।

हिमाचल में PM मोदी
पीएम मोदी की हिमाचल की भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल के पूरा होने के अवसर पर धर्मशाला में 27 दिसंबर को होने जा रही रैली को कामयाब करने के लिये सरकार ने पूरी ताकत झाोंक दी है।

खुद मुख्यमंत्री बीती रात से ही धर्मशाला में अपनी कबीना सहयोगियों व सरकारी अफसरों के साथ डेरा डाले हैं।

सरकार रैली के लिए अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं रखना चाह रही है। हालांकि गुरूवार को तीन तालाक के मुद्दे पर संसद में भाजपा की ओर से विहप जारी की गई है, जिससे मोदी की रैली में हिमाचल के भाजपा सांसद शायद भाग न ले पायें।

संसद में तीन तालाक के मुद्दे पर दो बजे मतदान होना है। लिहाजा अगर हिमाचल के सांसद दिल्ली से ही मोदी के साथ आते हैं, व वापिस जाते हैं तो उसी सूरत में रैली में भाग ले सकते हैं। मोदी भी अब यहां तीन घंटे के बजाये एक घंटा ही रहेंगे।
मम्मी-पापा के नाम से निकालकर इस तरह रखें बच्चों का नाम
उधर विपक्षी दल कांग्रेस इस दिन को निक्कमा दिवस के रूप में मना रही है। व शिमला में राज्यपाल को सरकार के खिलाफ चार्जशीट देने जा रही है। रैली के लिये सरकार की ओर से किये जा रहे इंतजामों को लेकर कांग्रेस ने आंखे तरेर ली हैं।

व आरोप लगा रही है कि भीड़ जुटाने के लिये सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग का आरोप लगाया है।

पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने 27 दिसम्बर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए सीमेंट कंपनियों से 25 लाख रुपये लिए हैं।

LIVE TV