‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में शिरकत करेंगे सरताज अजीज

हार्ट ऑफ एशियानई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारत को बताया है कि विदेशी मामलों में प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज अमृतसर में 3-4 दिसंबर को आयोजित होने वाले ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बुधवार को कहा, ‘पाकिस्तान की ओर से आधिकारिक पुष्टि मिली है कि अजीज अफगानिस्तान पर आयोजित हार्ट ऑफ एशिया में शिरकत करेंगे।’ इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी संबोधित करेंगे। वहीं, इस सम्मेलन में 40 से ज्यादा देश हिस्सा लेंगे।

बीते साल दिसंबर में समग्र द्विपक्षीय वार्ता की घोषणा के बाद यह पाकिस्तान की ओर से पहला उच्चस्तरीय दौरा होगा। इस साल जनवरी में पठानकोट एयरबेस पर पाकिस्तान के आतंकी समूहों की ओर से किए आतंकी हमले समेत विभिन्न आतंकी हमलों के कारण यह वार्ता कभी हो ही नहीं पाई। इन हमलों और इनके बाद हुई घटनाओं के कारण दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है।

LIVE TV