हाफिज सईद बोला, राजनाथ को पाकिस्‍तान मत आने दो, भारत से बंद करो व्‍यापार

हाफिज सईदनई‍ दिल्‍ली। आतंकी संगठन लश्‍कर ए तोएबा के प्रमुख हाफिज सईद ने भारत के खिलाफ फिर आग उगली है। दरअसल गृहमंत्री राजनाथ सिंह को तीन अगस्‍त से शुरू हो रहे सार्क सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए पाकिस्‍तान जाना है। इसी को लेकर हाफिज ने पाकिस्‍तान सरकार से कहा है कि राजनाथ को सार्क सम्‍मेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्‍तान न आने दिया जाए।

हाफिज सईद की धमकी

हाफिज ने पाकिस्‍तान से मांग की है कि भारत के साथ आलू और प्‍याज के निर्यात को भी बंद किया जाए। उसने कहा कि आलू और प्‍याज की जगह पाकिस्‍तान सरकार को कश्‍मीर में कश्‍मीरियों के लिए राहत सामग्री भेजनी चाहिए क्‍योंकि वो भारत सरकार से मदद लेने से इनकार कर चुके हैं।

वहीं कश्‍मीर मुद्दे पर जमात ए इस्‍लामी ने हाल ही में ऑल पार्टीज की कॉन्‍फ्रेंस बुलाई थी। इसमें कहा गया था कि भारत सरकार कश्‍मीरियों की आजादी के संघर्ष को आतंकवाद का नाम देकर संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ और अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय का इस मुद्दे से ध्‍यान हटाने की कोशिश कर रही है।

हाफिज ने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से ये अपील की है कि राजनाथ को मुल्‍क में न आने दिया जाए। हाफिज ने कहा कि अगर राजनाथ पाकिस्‍तान सरकार को कश्‍मीर जाकर कश्‍मीरियों की मदद करने की इजाजत देते हैं तो पाकिस्‍तान सरकार को उनके दौरे के बारे में सोचना चाहिए।

LIVE TV