हापुड़ में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, 25 हजार का ईनामी बदमाश घायल

REPORT – DARPAN SHARMA/HAPUR

हापुड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश आसिफ घायल हुआ है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली मारकर बदमाश के पास से कार, तमंचा और कारतूस बरामद किये है जबकि अँधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने के कामयाब रहे. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है पकड़े गए 25 हजार के इनामी बदमाश पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज होना बताया जा रहा है.

घायल बदमाश

मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ के थाना देहात पुलिस देर चेकिंग कर रही थी और जैसे ही पुलिस को एक संदिग्ध कार नजर आई तो पुलिस ने कार रोकने का इशारा किया तभी कार सवारों ने पुलिस को देख पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी और भागने लगे।

बदमाशों की गोलियों से बचते हुए पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया और थाना देहात क्षेत्र के धनोरा रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गयी.

पीएम मोदी ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कही बदरीशपुरी को संवारने के बात

जिसमे कई राउंड फायरिंग के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश आसिफ पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि दो बदमाश अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।

पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है और अब पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है

LIVE TV