हापुड़ पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Report- Darpan Sharma/HAPUR

हापुड़ पुलिस ने दो ऐसे चोरो को गिरफ्तार किया है जो शौक पूरा करने के लिए छात्र से चोर बन गए और फिर अपने शौक पूरा करने के लिए बाइके चोरी करने लगे और चोरी की हुई बाइको को बेचकर शोक पूरा किया करते थे.

पुलिस ने पकड़े गए दोनों चोरो के पास से चोरी 6 बाइके बरामद की है पुलिस के अनुसार दोनों चोरो पर करीब आधा दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज है फिलहाल पुलिस इनकी आपराधिक कुंडली खंगालने में लगी हुई है

बाइक चोर गिरोह

दरअसल आपको बता दे की हापुड़ के थाना पिलखुआ पुलिस ने दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने चोरी की 6 बाइके बरामद की है.

पकडे गए शातिर चोर बड़े शातिराना अंदाज में बाइक चोरी की घटनाओ अंजाम दिया करते थे और पलक झपके ही बाइको पर हाथ साफ़ कर दिया करते थे।

इटावा में मरीज की हालत बिगड़ने पर तीमारदारों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

जानकारी के अनुसार दोनों शातिर चोरो ने 10वी पास की हुई है और दोनों के शौक ने दोनों को छात्र से चोर बना दिया और फिर दोनों मिलकर अपने शोको को पूरा करने के लिए चोरी करने लगे और धीरे धीरे दोनों शातिर चोर बन गए.

जगह जगह से बाइके चोरी करने लगे। पुलिस को इन दोनों चोरो को काफी दिनों से तलाश थी और फिर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दोनों चोरो को धार दबोचा और इनके पास से चोरी की हुई ६ बाइको को बरामद कर लिया फ़िलहाल पुलिस इनसे और अन्य घटनाओ के बारे में पूछताछ कर रही है।

LIVE TV