
REPORT-DARPAN SHARMA/HAPUR
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ का मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, इन बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी थी. जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
आपको बता दें कि यूपी पुलिस लगातार क्लीन ऑपरेशन पर काम करती आ रही है और बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज रही है, इसी क्रम में जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस को उस वक्त सफलता मिल गई जब पुलिस गांव कन्हैया कल्याणपुर के पास चेकिंग कर रही थी.
तभी एक डम्फर आता हुआ नजर आया, पुलिस ने डंपर को रुकने का इशारा किया तो उसमें बैठे चार बदमाश उतरकर भागने लगे और पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर फरार हो गए, जिसमें पुलिस ने भी सतकर्ता दिखाते हुए उन बदमाशों का पीछा किया और बदमाशों की गोली से बाबूगढ़ एसओ भी बाल-बाल बच गए.
दिल्ली एनसीआर समेत गाजियाबाद में एसएसपी ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के गोली लग गई और बदमाश घायल हो गया वहीं गिर गया, पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवा दिया.
इन चारों बदमाशों से 4 तमंचे,कारतूस,खोके व एक लुटा हुआ डंपर बरामद हुआ है, बाकी पुलिस अभी इन बदमाशों का इतिहास खंगालने में जुट गई है, पकड़े गए बदमाश मोनू, जगत,लुफ्त,प्रमोद है।