हाथरस केस : CBI के हाथ लगा अहम सुराग जिसकी हुई थी अनदेखी, जानिए किसे मिलेगा फायदा

हाथरस गैंगरेप मर्डर केस में जांच एजेंसी के हाथ एक अहम सबूत लगा है। केस में CBI को आरोपी लवकुश सिकरवार के घर पर छापेमारी के के दौरान लाल रंग से सनी हुई एक शर्ट मिली है। इस शर्ट के मिलने के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि यह लाल रंग खून के धब्बे हो सकते हैं। फिलहाल शर्ट को जांच के लिए एफएशएल भेजा गया है। वहीं परिवार का कहना है कि उनका लड़का पेंट वाली जगह पर काम करता है और यह धब्बे पेंट के ही हैं। परिवार में शर्ट पर लाल रंग के धब्बों का खून के दाग होने से इंकार किया है।

परिजनों का कहना है कि लवकुश का बड़ा भाई रवि सिकरवार एक फैक्ट्री में पेंटर है। वहीं से उसकी शर्ट में यह दाग लगे हैं। परिजनों के अनुसार सीबीआई ने घर पर तकरीबन 2 घंटे तक तलाशी की। इस बीच जब उन्हें कोई सबूत नहीं मिला तो लाल धब्बे वाली शर्ट को ही वहां से ले गये। वहीं लवकुश के छोटे भाई ललित सिकरवार ने एक वीडियो मैसेज भी जारी किया है।

LIVE TV