हाईवे पर ट्रक का टायर बदल रहे ड्राईवर की अज्ञात लोगों ने की पीटकर हत्या

REPORT – LOKESH TRIPATHI/AMETHI

सूबे की सरकार जिस तरह प्रदेश में अपराध रोकने की बात कर कहती है, और पुलिस प्रशासन को आदेश पर आदेश देती है की अपराधियो को पकड़ कर जेल भेजे ताकि जनता सुरक्षित रहे. लेकिन इसके बावजूद बदमाशों मे पुलिस का खौफ बिलकुल नही है, वही ताजा मामला अमेठी जिले के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र तेतारपुर हाईवे के पास आज बीती रात एक आम का व्यापारी आम से लदा पिकप संडीला से लेकर आजमगढ़ जा रहा था, रास्ते में जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के तेतारपुर के पास व्यापारी की पिकअप का टायर दग गया था.

पीटकर हत्या

व्यापारी और उसके दो साथी पिकप का टायर बदल रहे थे तभी मौके पर 5 – 6 लोग आकर टायर बदल रहे लोगों को मारना पीटना शुरू कर देते हैं, तभी फल व्यवसायी के दोनों साथी भाग कर अपने आप को बचाते है, और फल व्यवसायी को बदमाश उठा ले जाते है और आज दोपहर फल व्यवसायी विमल कुमार  का शव घटना स्थल से चंद कदम के दूरी पर खेत मे मिलता है.

घटना जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र  के तेतारपुर बाईपास का है, जहाँ पिकअप सवार दो लोग भागकर 100 डायल पर सूचना दिया । पुलिस आती है और हम से पिकअप को सही कर जाने की बात कहती है और पुलिस ने कहा की आप लोग जाइए हम लोग यहा ज्यादा देर नही रुकेंगे. परन्तु चालक अनिल पाल ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने मेरे साथी विमल को तलाशने के बजाय गाड़ी पर लदा आम खाने लगे। अगर समय रहते पुलिस चेत लिए होती तो मेरा साथी जिंदा होता।

वही परिजनो ने कहा की आज सुबह जब हम लोगो को अपने भाई के साथियों के माध्यम से जानकारी मिलती है तो हम लोगो अपने निवास कासिमपुर जिला हरदोई से सुबह करीब 8 बजे जब अमेठी जनपद के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र घटना स्थल पर पहुँच कर जब मामले जाना, और जगदीशपुर कोतवाल प्रभारी को भाई की गुम होने की खबर और घटना की पूरी जानकारी तहरीर के माध्यम से दी तो कोतवाल प्रभारी ने कहा की आप लोग जाईऐ हम मामले को अभी दिखवाते है.

परिजन पुनः साथी द्वारा बताऐ घटना  स्थल पर जाते है और अपने को ढूढने का प्रयास खुद करते है, अखिर थोडी़ देर बाद परिजन घटना स्थल से चंद कदम दूरी पर भाई का शव एक धान के खेत मे देखते है तब परिजन पुनः पुलिस को सूचना देते, है तब पुलिस पहुंचती है और शव को कब्जे मे लेकर पीएम को भेजती है.

मामला यहाँ उठता है की अखिर कोतवाली पुलिस के 2 किलोमीटर की दूरी पर ऐसी घटना होती है और कोतवाली पुलिस को पता नही लगता है, और परिजनो के तहरीर पर भी पुलिस ने मामले को हलका समझ जाने दिया, परिजनो ने कहा अगर पुलिस घटना को संज्ञान में लेती तो आज मेरा भाई मेरे पास होता.

अब पेट्रोल के महंगा होने की नो टेंशन गन्ने के रस से चलेगीं गाड़ियाँ, बदलेगी किसानों की किस्मत

वही घटने की जानकारी पर जिले से पुलिस के आलाधिकारी एडीएम और एएसपी घटना स्थल पर पहुँच कर मामले को जाना, और एएसपी ने बताया मृतक के चाचा के तरफ से तहरीर मिल चुकी है 302 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मृतक के साथियों से घटना की पूछताछ की जा रही है रही बात मृतक की तो ये लोग आम का व्यापार करते थे, कल रात संडीला से आम लेकर आजमगढ़ जा रहे थे.

ये लोग हैदरगढ़ के समीप रुककर खाना खाया और जैसे ही जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के तेतारपुर पहुँचते है वही पिकप का टायर फट जाता है और ये लोग टायर बदल रहे थे तभी कुछ लोग आते है और इन लोगों के साथ मार पीट शुरू कर देते हैं, और जिसमें से दो साथी भाग पुलिस को सूचना देते हैं, और पुलिस पहुँच कर घटना की जानकारी लेती है।

LIVE TV