
लखनऊ। कृष्णानगर में एक कम्प्यूटर प्रोग्राम की मदद से पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से हाईटेक चोरों ने 22 लाख रुपये उड़ा दिए। हिसाब में गड़बड़ी मिलने पर कस्टोडियन ने अधिकारियों से शिकायत की तो उन्होंने जांच कराई। पता चला कि यह फर्जीवाड़ा एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से हुआ है।
हाईटेक चोरों ने एटीएम से उड़ाए 22 लाख
कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस से शिकायत की लेकिन उन्होंने मुकदमा नहीं दर्ज किया। घटना के दो साल बाद कोर्ट के आदेश कृष्णानगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। महानगर के गोल मार्केट में फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम प्रा. लि. कंपनी है। यह कंपनी विभिन्न राष्ट्रीयकृत व निजी बैंकों के एटीएम में कैश लोड करती है।
कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी सचिन विश्वकर्मा ने बताया कि 26 मार्च 2015 को आलमबाग स्थित मेडिकल केयर सेंटर में लगे पीएनबी के एटीएम से अज्ञात लोगों ने 22 लाख रुपये निकाल लिए। इसका पता अगले दिन मशीन में रुपये डालने गए कस्टोडियन को चला।
सचिन ने बताया कि मशीन से यह रुपये इस तरह निकाले गए जिसकी कहीं कोई इंट्री नहीं हुई थी। इस पर कंपनी अधिकारियों ने स्थानीय थाने पर मशीन से रुपये गायब होने की लिखित तहरीर दी थी।