हसनपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने मार गिराए, 2 अज्ञात आतंकी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम ज़िले के हसनपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गए है। आतंकियों से पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। वहीं, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये इस साल की आठवीं मुठभेड़ है। नए साल के पहले सप्ताह में अब तक 13 आतंकी मारे जा चुके हैं। जिसमें ज्यादातर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-ताइबा के टॉप कमांडर शामिल हैं।

मीडिया और पुलिस के मुताबिक, रविवार को सुरक्षाबलों को हसनपोरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान छिपे दहशतगर्दों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।

सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। वहीं, मौसम खराब होने और अंधेरा होने के कारण गांव से आने-जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए थे।इस बीच रात लगभग एक बजे सुरक्षाबलों की घेराबंदी तोड़कर भागने के प्रयास में दो आतंकी मारे गए। आशंका है कि घटनास्थल पर कुछ और आतंकी मौजूद हो सकते हैं।

LIVE TV