हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, 12 अंक नीचे रहा सेंसेक्स

शेयर बाजारमुंबई| देश के शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 12.31 अंकों की गिरावट के साथ 28,339.31 पर और निफ्टी 12.75 अंकों की गिरावट के साथ 8,792.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 34.5 अंकों की मजबूती के साथ 28,386.12 पर खुला और 12.31 अंकों या 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 28,339.31 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,393.42 के ऊपरी और 28,263.45 के निचले स्तर को छुआ।

शेयर बाजार का हाल

सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (3.03 फीसदी), गेल (3.02 फीसदी), रिलायंस (1.94 फीसदी), ओएनजीसी (1.80 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.14 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- टाटा मोटर्स (3.68 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.02 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (1.70 फीसदी), मारुति (1.39 फीसदी) और पॉवरग्रिड (1.21 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 14.85 अंकों की तेजी के साथ 8,819.90 पर खुला और 12.75 अंकों या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 8,792.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,820.45 के ऊपरी और 8,772.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 75.36 अंकों की गिरावट के साथ 13,342.59 पर और स्मॉलकैप 84.82 अंकों की गिरावट के साथ 13,438.83 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (1.85 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.32 फीसदी), ऊर्जा (0.16 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.14 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.09 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- औद्योगिक (1.13 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.11 फीसदी), वाहन (1.09 फीसदी), धातु (0.93 फीसदी) और रियल्टी (0.72 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,055 शेयरों में तेजी और 1,774 में गिरावट रही, जबकि 166 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

LIVE TV