हर हर महादेव के जय घोष से गूंज रहे शिवालय, सावन के तीसरे सोमवार को मंदिरों में रही भारी भीड़

REPORT:- सर्वजीत सिंह/श्रावस्ती

सावन के तीसरे सोमवार और नागपंचमी में शिव मंदिरों पर जलाभिषेक के लिए भक्तों का रेला उमड़ता नजर आ रहा।जिले के नेपाल सीमा से लगे सिरसिया ब्लॉक के पांडवकालीन बाबा विभूति नाथ मंदिर में भक्तों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली रही।

पहाड़ों की कंदराओ में स्थापित पांडव कालीन विभूति नाथ मंदिर,गिलौला के सदा शिव मंदिर,इकौना के बेचू बाबा,जमुनहा क्षेत्र के बाबा जंगली नाथ शिवालयों पर सावन माह पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली रही।

सावन का सोमवार

आचार्यों की मानें तो सावन महीने में देवाधिदेव महादेव का धरती पर वास होता है।ऐसे में सावन माह के सोमवार को जो भक्त व्रत रखकर सुबह-शाम दोनों समय शिव की आराधना करते हैं। उन पर भोलेनाथ की कृपा बरसती है। भगवान भोले की कृपा पाने के लिए भक्तों की भीड़ शिव मंदिरों में बखूबी देखा जा सकता है।

सिरसिया स्थित बाबा विभूति नाथ मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में शिव भक्तों सूर्योदय से पूर्व स्नान के बाद जाकर भगवान महादेव का जलाभिषेक करते है।

दोस्तो ने पैसे के लेन देन को लेकर की दोस्त की हत्या शव को जंगल मे दबाया

अच्छत, दूध,बेलपत्र, चंदन रोली, मदार भांग,गांजा ,दही दूध मिष्ठान भी चढ़ाया जाता है। प्रातकाल प्रारंभ हुआ देवा दी देव महादेव के पूजन का कार्यक्रम देर शाम तक जारी रहता है।शिव आस्था के प्रमुख केंद्र में से एक बाबा विभूति नाथ मंदिर पर शिव भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय थाने की पुलिस जवानों के साथ ही तैनात की गयी है।

LIVE TV