हरीश रावत ने फिर उठाए CBI पर सवाल

हरीश रावतदेहरादून। विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर सीबीआई जांच का सामना कर रहे उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने सीबीआई जांच के तौर तरीकों पर सवाल खड़े किये हैं|

हरीश रावत की सफाई

बीजापुर हाउस में अपनी प्रेस वार्ता के दौरान रावत ने कहा, ‘भ्रष्टाचार के मामलों में लाभार्थी ही आरोपी होता है| उसी के विरुद्ध कार्रवाई होती है। मगर मेरे खिलाफ जिस चीज को लेकर सीबीआई जांच शुरू हुई है, उसमें मै कहीं से भी लाभार्थी नहीं हूँ|

उन्होंने यह तर्क दिया कि स्टिंग ऑपरेशन से पूर्व ही वे सभी बागी विधायकों की सदस्यता खारिज करने के लिए अर्जी लगा चुके थे। ऐसे में उनकी कांग्रेस में वापसी का सवाल ही पैदा नहीं होता था। दल बदल से भाजपा को लाभ होना था न कि कांग्रेस को।

उन्होनें कहा कि, ‘दलबदल के मामले में जो भी पात्र शामिल हैं, सभी की जांच होनी जरूरी है। इस पूरे सियासी संकट में किसी तीसरे एक्टर का पूरा हाथ है, जिसके कैरेक्टर की जांच भी सीबीआई को करनी चाहिए’।

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ‘हॉर्स ट्रेडिंग सीधे तौर पर भाजपा ने की, इसके बावजूद भाजपा नेताओं से अब तक कोई पूछताछ क्यों नहीं हुई’।

लंढौरा में हुए बवाल के बाद महापंचायत के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता|

 

 

LIVE TV