घूंघट वाली लड़की ने कराई भाजपा की किरकिरी, खोल दी ‘महिला प्रेम’ की असलियत

हरियाणा सरकारनई दिल्ली। एक तरफ सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की बात करती है और दूसरी तरफ हरियाणा की बीजेपी सरकार महिलाओं को घूंघट में रहने की सलह दे रही है। दरअसल हरियाणा सरकार की मैग्जीन हरियाणा संवाद में घूंघट में ढकी एक महिला की फोटो छापी गई है। इस फोटो के साथ मैसेज दिया गया है कि ”घूंघट की आन-बान, म्हारे हरियाणा की पहचान”। इस फोटो को लेकर हरियाणा की मनोहर लाल सरकार की हर तरफ आलोचना हो रही हैं।

इस स्लोगन के बारे में हरियाणवी पहलवान गीता फोगाट ने कहा कि इस तरह की चीजें हमारे समाज का हिस्सा जरूर रही हैं, लेकिन सरकार को इन्हें प्रमोट नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा मेरे पिता महाबीर फोगाट ने इसी पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए लड़की होने के बावजूद मुझे लड़कों के साथ पहलवानी करवाई और कामयाब बनाया।

हरियाणा सरकार के ऊपर कांग्रेस ने भी महिलाओं को घूंघट में रखने वाले स्लोगन पर हमला बोला है।

कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा कि महिलाओं की हालत सुधारने को लेकर सरकार सोच इस सरकारी मैगजीन पर लिखे स्लोगन ने साफ कर दी है।

एक तरफ तो सरकार “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” जैसे अभियान चलाने का दावा करती है और दूसरी तरफ महिलाओं को घूंघट में रखने को अपनी शान समझती है।

इतना ही नहीं महिला अधिकारों और महिलाओं के संरक्षण के लिए काम करने वाले संगठनों ने भी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए “घूंघट हरियाणा की शान” स्लोगन को बिलकुल गलत ठहराया है।

LIVE TV