
डकैती के मामले में फरार चल रहे 4 आरोपियों की तलाश में गुरुवार को हरिद्वार पहुंची फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम में से एक पुलिसकर्मी को बदमाशों ने देर रात गोली मार दी। आनन-फानन में घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

आपको बता दें कि पुलिसकर्मियों ने 3 बदमाशों को दबोचा है जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं एक बदमाश फरार बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद से हरिद्वार पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं। घटना के बाद एसएसपी ने फरार बदमाशों की तलाश में चेकिंग के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार हरियाणा के फरीदाबाद में कुछ समय पहले बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई ती। बदमाशों की लोकेशन हरिद्वार में मिलने के बाद ही क्राइम ब्रांच के 8 पुलिसकर्मियों की टीम वहां पहुंची हुई थी।