हरदोई: मुस्लिम बनकर रचाई शादी फिर गर्भपात और गाली-गलौज, पुलिस के पास पहुंची युवती ने बताई पूरी कहानी

हरदोई: नोएडा में सूरजपुर क्षेत्र की एक मुस्लिम युवती ने पाली थाना क्षेत्र के एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। युवक पर मुस्लिम बनकर शादी करने और दवा खिलाकर गर्भपात कराने व जानकारी होने पर गालीगलौज कर लात-घूंसों से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।

नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र की निवासी मुस्लिम युवती ने जानकारी दी कि वह नोएडा में रहकर एक कंपनी में नौकरी करती है। उसी के साथ एक युवक भी नौकरी करता था, जिसने अपना नाम अली बताया। मुस्लिम होने के झांसे में आकर युवती ने युवक से शादी कर ली। पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ 1 साल तक शारीरिक संबंध बनाए और जब वह गर्भवती हो गई, तो दवा खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया गया।

इन सब के बीच युवती को आरोपी के बारे में पता चला, कि उसका नाम अली नहीं बल्कि सुमित कुमार पुत्र सर्वेश कुमार है। आरोपी पाली थाना क्षेत्र के खानू शंकरपुर का रहने वाला है। तथाकथित पति की सारी सच्चाई सामने आने के बाद आरोपी युवक ने उसके साथ गालीगलौज करते हुए 11 अगस्त को लात-घूंसों से मारपीट की, और वहां से चला आया। इसके बाद पीड़ित युवती ने आरोपी युवक के पते-ठिकाने की जानकारी की और वह पाली थाने आ गई। पीड़िता ने यहां थाने में प्रार्थनापत्र देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

LIVE TV