हरदोई: चिंगारी से लगी घर में आग, दो मासूमो की ज़िंदा जलकर मौत

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां झोपड़ी में आग लगने से दो मासूम जिंदा जल गए। हादसे के बाद इलाके में मातम छा गया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया। साथ ही, दोनों बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

मिली रही जानकारी के अनुसार, हरपालपुर थाना क्षेत्र के मखाई पुरवा गांव में झोपड़ी में आग लगने से दो मासूम बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना के बाद भी मौके पर दमकल की टीम नहीं पहुंच सकी। इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

मखाई पुरवा निवासी तेजराम की पत्नी ने शुक्रवार की सुबह खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाया और शौच करने के लिए चली गई। वहीं, परिवार के अन्य लोग खेतों पर काम करने के लिए चले गए थे। इस दौरान घर में सिर्फ तेजराम का बेटा ज्ञानेंद्र और बेटी नन्हीं मौजूद थे।

जल रहे चूल्हे से अचानक निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी झोपड़ी को आग ने अपने आगोश में ले लिया और सब धु धु कर जलने लगा, इससे घर के अंदर मौजूद मासूम ज्ञानेंद्र व नन्ही की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

आग की लपटों को देखकर शौच करने गई मासूमों की मां ने शोर मचाया। माँ के शोर मचाने पर गाँव वालों ने आग बुझाना शुरू किया और दमकल विभाग को सूचना भी दी गई, लेकिन मौके पर दमकल विभाग की टीम नहीं पहुंच सकी।

अग्निकांड को लेकर पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने दमकल विभाग पर नाराजगी जताई है। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

LIVE TV