हफ्ते के दूसरे दिन मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार…

कारोबारी दुनिया में हाल ही में मंदी का दौर चल रहा था।  देखा जाए तो शेयर बाजर में भी दरों में कमी देखी जा रही थी।  बड़ी से बड़ी कंपनियां बंद होने की कगार पर थी।लेकिन समय के साथ मंदी का दौर घटता हुआ नज़र आ रहा हैं।
खबरों  की माने तो मंगलवार को शेयर बाजर में दरों की बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।  जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की बढ़त के बाद 40 लाख के स्तर पर खुला हैं।
जहां ये कंपनियां टाटा मोटर्स, जी लिमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा, मारुति, सिप्ला, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो औक कोल इंडिया के शेयर हरे निशान पर खुले हैं। अगर हम सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आईटी, रियल्टी और मेटल लाल निशान पर खुले। वहीं ऑटो, फार्मा, मीडिया, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक हरे निशान पर खुले।
दरअसल डॉलर के मुकाबले आज रुपया 71.96 के स्तर पर खुला। वहीं पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.05 के स्तर पर बंद हुआ था। लेकिन पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 31.25 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के बाद 40,476.40 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 7 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के बाद 11,928.50 के स्तर पर खुला था। सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था।
LIVE TV