स्वास्थ्य विभाग का बुरा हाल! महिला ने अस्पताल के बाहर दिया बच्चे को जन्म

रिपोर्ट- राम चंद्र सैनी

फतेहपुरः यूपी के मुखिया प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के हाल बेहाल है। डिस्टिक महिला हॉस्पिटल के बाहर महिला ने सड़क में बच्चे को जन्म देकर स्वास्थ्य ब्यवस्थाओ की पोल खोलकर रख दिया है।

सड़क में महिला द्वारा बच्चे को जन्म देता देख पास खड़ी महिलाओ ने साड़ी और चद्दर से ढककर डिलेवरी कराई, जहाँ बच्चे की मौत हो गई, वहीँ हॉस्पिटल प्रशासन में डिलेवरी के बाद बच्चे की मौत की खबर सुनते ही हड़कंप मच गया, परिजनों द्वारा डिस्टिक महिला हॉस्पिटल के डिलेवरी कराने के लिए पहुंचे जहाँ डिलेवरी करने के बजाये पीड़ित महिला को भगा दिया , जिससे पीड़ित अपनी पत्नी को लेकर बाहर डिलेवरी कराने के लिए ले जा रहा था की तभी अस्पताल से बाहर महिला ने बच्चे को जन्म दिया जिससे बच्चे की मौत हो गई |

फतेहपुर जिले के डिस्टिक महिला हॉस्पिटल में तैनात डाक्टरों द्वारा कही बाहर डिलेवरी किये जाने की बात कहकर भगा दिया, वहीँ पीड़ित महिला की सड़क में डिलेवरी के बाद बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत की खबर सुनते ही हॉस्पिटल में हड़कंप मचा हुआ है, पीड़ित परिजन थरियांव थाना क्षेत्र के रहने वाले है जो अपनी पत्नी बिजमा देवी का प्रसव का समय पूरा होने पर पीड़ा हुई तो परिजन बिजमा देवी को डिस्टिक महिला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।

जहाँ उसको भर्ती नही किया गया बिजमा देवी प्रसव पीड़ा से तीन घंटे महिला जिला अस्पताल में तड़पती रही किसी ने उसकी सुध नही ली, जिससे उसके बच्चे की मौत हो गई, वहीँ पीड़ित की माने तो पत्नी की डिलेवरी कराने के लिए डिस्टिक हॉस्पिटल आये जहा कोई सुनवाई नहीं की पत्नी की पीड़ा को देखते हुए उसे प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर जाने लगे तभी अस्पताल के बहार सड़क में बच्चे को जन्म दे दिया जिससे बच्चे की मौत हो गई।

Apple लॉन्च करने वाला है iPhone SE 2, ये होंगे खास फिचर…

वहीँ इस बारे में सीएमएस ने बताया की डिलेवरी के लिए वह हॉस्पिटल आ रहे थे की तभी गेट के बाहर बच्चे को महिला ने जन्म दिया है, डिलेवरी के पहले की गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई थी, पीड़ित की कोई इंट्री हॉस्पिटल में नहीं, सबसे बड़ा सवाल यह उठता है की जब पीड़ित महिला को समय से भर्ती ही नहीं किया गया तो हॉस्पिटल में इंट्री कहा से होगी, जाँच की बात कहकर हॉस्पिटल प्रशासन अपन्ना पल्ला झाड़ लेता है लेकिन सड़क में हुई डिलेवरी हॉस्पिटल प्रशासन की ब्यवस्थाओ की पोल खोल रहा हैं |

LIVE TV