स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने लॉन्च की कोरोना की देसी दवा ‘2DG’, खुद बताया कैसे करना है इस्तेमाल

देश में कोरोना महामारी के कारण हाहाकार मचा हुआ है। संक्रमण की दूसरी लहर लगातार विकराल रूप धारण करती जा रही है। वहीं देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी जारी है। इसी बीच आज यानी सोमवार को एक खास दवा लॉन्च की गई। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज कोरोना महामारी से जंग में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से विकसित कोरोना की दवा 2-डीजी को लॉन्च किया गया। कोरोना की देसी दवा कही जाने वाली 2-डीजी की पहली खेप केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा डीआरडीओ के मुख्यालय में उपस्थित होते हुए लॉन्च किया गया।

कयास लगाए जा रहे हैं कि पहले कोरोना के 10 हजार मरीजों को यह दवा दी जाएगी। जिसके बाद इस दवा की दूसरी खेप बनाने पर काम किया जाएगा। कोरोना के खिलाफ जंग में डीआरडीओ की नई दवा उम्मीद की किरण बनकर उभरी है। इस दवा का नाम 2-डीऑक्सि-डी-ग्लूकोज (2-DG) है। वहीं इस दवा का इस्तेमाल भी बेहद आसान है। कोरोना की देसी दवा 2-डीजी  पाउडर के रूप में आप तक पहुंचेगी। जिसे आप गर्म या सादे पानी में खोल कर पी सकते हैं। फिलहाल कोरोना से देश जंग जारी है वहीं देखना यह होगा कि कोरोना की देसी दवा असल में कितनी कारगर साबित होती है।

LIVE TV