
नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस से जुड़े कार्यक्रमों के तहत मोदी सरकार इस बार ‘याद करो कुर्बानी’ की खास थीम लॉन्च कर सकती है। इसके पीछे केंद्र सरकार का मकसद नौजवान पीढ़ी के बीच स्वतंत्रता संघर्ष को लेकर जागरूकता बढ़ाना है। सभी मंत्री भी इसी के तहत ऐतिहासिक जगहों पर जाकर नौजवानों को उसके असली हीरो के बारे में बताएंगे।
ख़बरों की माने तो स्वतंत्रता दिवस से पहले 8 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी एक इवेंट में खुद इस कार्यक्रम की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें भारत छोड़ो आंदोलन की सालगिरह का उत्सव भी शामिल किया जा सकता है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देश के युवाओं को देशभक्ति से लबरेज करने के लिए अमृतसर में जालियावाला बाग, उत्तर प्रदेश में काकोरी, पोर्ट ब्लेयर में सेल्युलर जेल, बिहार में चम्पारण, गुजरात में बारदोली और दांडी गांवों का दौरा मोदी सरकार के मंत्री करेंगे।
स्वतंत्रता दिवस पर ‘याद करो कुर्बानी’
उन्होंने बताया कि देश के असली नायकों और स्वाधीनता आंदोलन से अनजान आज के नौजवानों में देशभक्ति भरने के लिए ही इस कार्यक्रम की थीम ‘याद करो कुर्बानी’ चुनी गई है।
उन्होंने बताया, ‘देश के नौजवान आजादी के बाद पैदा हुए हैं इसलिए स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में उनकी जानकारी कम है। प्रधानमंत्री मोदी का निर्देश है कि स्वतंत्रता दिवस की 70वीं सालगिरह को देश एक उत्सव की तरह मनाए और देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए ऐतिहासिक महत्व की जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।’
भगत सिंह, महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस और चंद्रशेखर आजाद जैसे स्वाधीनता आंदोलन के नायकों के शहरों और गांवों में ये कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।





