स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहे हैं कर्मचारी , हर तरफ गन्दगी का अम्बार…

स्थान – Balrampur UP

रिपोटर– Akhileshwar Tiwari,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ स्वच्छता अभियान को लेकर काफी संवेदनशील हैं परंतु नगर पालिका परिषद उतरौला के अधिकारी व कर्मचारी सफाई व स्वच्छता को लेकर संवेदनशील दिखाई नहीं दे रहे हैं ।

 

 

 

यही कारण है कि नगरपालिका के अधिकांश वार्डो में नालिया पटी हुई हैं ।जल निकासी अवरुद्ध हो चुका है सड़कों पर पानी भर रहा है ।नालियों की नियमित साफ सफाई नहीं हो रही जिसके कारण स्थानीय लोगों को तथा दूरदराज क्षेत्रों से बाजार में विभिन्न कार्यों से आने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ।

नगर पालिका परिषद उतरौला मे कुल 25 वार्ड हैं जिनमें से अधिकांश वार्डो में नालियों की प्रॉपर साफ-सफाई नहीं होती है । जल निकासी का कोई स्थाई स्रोत भी नहीं है जिससे किनालियों का पानी निकल कर आगे जा सके । आज हम बात कर रहे हैं नगरपालिका से लेकर मुख्य बाजार की सड़क के दोनों तरफ फैली गंदगी की ।

वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट मैच को लेकर गांगुली ने विराट की दी ये सीख

मुख्य बाजार में फल मंडी के आसपास केदोनों तरफ की नालियां पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं । थोड़ी बहुत जो बची भी हैं वह पूरी तरह से पट चुकी हैं । नतीजा पानी नालियों में भरकर ऊपर इधर-उधर सड़कों पर फैल रहा है । बजातीनालियों के कारण लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ता है और आसपास के क्षेत्रों में बीमारियां फैल रही हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि दोनों तरफ की नालियों की निर्माण तथा साफसफाई के लिए टेंडर भी कराया गया था जिसका पैसा भी निकाला जा चुका है । नालियों के निर्माण भी नही हुआ और ना ही प्रॉपर साफ-सफाई कराई गई । इस प्रकार सरकारी धन का बंदरबांटकरके कागजों में नालियों का निर्माण कराया जा रहा है। । लोग गंदगी के कारण परेशान हैं परंतु नगर पालिका प्रशासन व जिम्मेदार अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं ।

दरअसल नगर पालिका केअधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार वर्मा का कहना है की नियमित नालियों की साफ-सफाई कराई जाती है परंतु समुचित जल निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण तथा लोगों में जागरूकताकी कमी के चलते नालियां जल्दी ही पट जाती है । पुराने नालियों की गहराई भी बहुत कम है जिससे उन से अधिक पानी पहुंचने पर निकासी नहीं हो पाती है ।

नई नालियों के निर्माण के लिएप्रस्ताव भेजा गया है । इसके अलावा कूड़ा निस्तारण का भी प्रस्ताव भेजा जा चुका है । कूड़ा निस्तारण के लिए जगह की तलाश की जा रही है शीघ्र ही जगह  मिलने की उम्मीद है जहां पर प्लांटलगाकर कूड़ा कचरा को नष्ट किया जाएगा ।

 

 

LIVE TV