स्मृति ईरानी ने केंद्रीय पोषाहार योजनाओं की समीक्षा बैठक की

रिपोर्ट- नवीन शुक्ला। 

देहरादून । प्रधानमंत्री पोषण योजना को लेकर उत्तराखंड में क्या स्तिथि है इसको लेकर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ समीक्षा बैठक की जिसमे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रही।

स्मृति ईरानी

बैठक में अधिकारियों को निर्धारित समय पर पोषण अभियान को पूरा करने के निर्देश दिए गए है,बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए रेखा आर्य ने कहा कि अगस्त 2020 तक योजना को उत्तराखंड में पूरा करने के निर्देश दिए गए है।

आधिकारियों ने बताया- ‘अमरनाथ यात्रा के 29 दिनों में 3 लाख 20 हजार ने श्रधालुओं ने किए दर्शन’ !

उत्तराखंड में 4 जिलों में डेटा फीडिंग का काम योजना के तहत चल रहा है बाकी शेष 9 जिलों में भी जल्द काम शुरू किया जाएगा,रेखा आए का कहना है कि उत्तराखंड ने केन्द्रीय मंत्री के समक्ष अनाथ बच्चों को दी जाने वाली सहायता राशि के मामले में न्यूनतम आय बढ़ाने का अनुरोध किया है।

 

 

 

 

 

LIVE TV