मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पार्षदों ने कसी कमर

मेरठ। स्मार्ट सिटी देश के ज्‍यादातर अविकसित गांवों को विकसित करने के सरकार के फैसले के मद्देनजर सरकार ने शहरों में वोटिंग की शुरुआत की है। इसके तहत विभिन्‍न शहरों को स्‍मार्ट सिटी बनाने के लिए मतदान किया जाएगा।

वोटिंग का आंकड़ा बढ़ाने के लिए अब घर-घर जाकर छपे हुए वोटिंग फार्म जनता से भरवाने का निर्णय लिया गया है। निगम के 90 पार्षदों को महापौर ने यह जिम्मेदारी दी है। हर पार्षद दो हजार फार्म भरवाएगा। इन फार्मों को नगर निगम के कंप्यूटर आपरेटर meerutsmartcity.com पर फीड करेंगे।

स्मार्ट सिटी

सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न संगठन, एनजीओ आदि सभी वोटिंग को प्रोत्साहित करेंगे। सबसे ज्यादा उम्मीद निगम के 90 पार्षदों से की जा रही है। शुक्रवार को महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कैंप कार्यालय सूरजकुंड पर पार्षदों की बैठक में बताया कि स्मार्ट सिटी में चयन के लिए जनता की वोटिंग जरूरी है। बैठक में ही पार्षदों को फार्म भी उपलब्ध कराए गए।

मेरठ को स्‍मार्ट सिटी में शामिल कराने के लिए पार्षदों ने महापौर को निगम की उम्‍मीद से ज्‍यादा का सहयोग करने का वादा किया। पार्षदों ने कहा कि, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कैंप व अन्य माध्यमों से लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित करेंगे।

पार्षदों की बैठक में सहंसरपाल, पंकज कतीरा, रविंद्र तेवतिया, ऋषिपाल, दीवाजी शरीफ, शाहिद अब्बासी, प्रमोद खड़ौली, अजित सिंह, संजीव धामा, आशू रस्तोगी, संजीव पुडीर, सुधीर पुंडीर, राकेश शर्मा, राजकुमार मुन्ना समेत लगभग 40 से ज्यादा पार्षद शामिल रहे।

आसान होगी वोटिंग प्रक्रिया

मेरठ स्मार्ट सिटी डॉट कॉम पर अभी तक वोटिंग के लिए कुल 22 पेज खुलते थे। एक-एक करके जनता को उन पर अंकित प्रश्नों पर अपनी राय देनी थी। बोझिल प्रक्रिया के साथ साथ वेबसाइट भी साथ नहीं दे रही थी। लिहाजा वोटिंग करने में समस्याएं सामने आ रही थी। अब वोटिंग के लिए मात्र छह पेज पर छह सवालों पर ही जनता को अपनी राय देनी है। प्रक्रिया के आसान होने का लाभ भी मिला तथा वोटिंग की संख्या कुछ बढ़ी है। लेकिन वेबसाइट हैंग होने की दिक्कत अभी भी है।

जागरूकता के लिए लगाईं गयीं मोबाइल वैन्‍स

नगर निगम ने स्मार्ट सिटी की वोटिंग कराने तथा जनता को जागरूक कराने के लिए शहर में आठ मोबाइल वैन को लगाया है। निगम की सूची के अनुसार वार्ड दो में आंचल राहुल, वार्ड तीन में नरेश कुमार, वार्ड चार में ओमबीरी व वार्ड 5 में ओमकार सिंह पार्षद के पास मोबाइल वैन भेजी गई। वार्ड छह, सात, आठ और वार्ड 11 में प्रचार के लिए मोबाइल वैन भेजी गईं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में जुटे नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी, कंसलटेंट टीम के एक्सपर्ट व सदस्य, पार्षद तथा विभिन्न संस्थाओं के लोगों को स्मार्ट सिटी के प्रचार प्रसार के संदेश वाली विशेष टी शर्ट व कैप उपलब्ध कराया गया है।

स्मार्ट सिटी के विभिन्न कार्यो में शहर के विभिन्न सरकारी विभागों, स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालयों, सामाजिक संगठनों, एनजीओ आदि को नगर निगम का साथ देने का वादा करना होगा। इसके लिए इन सभी को निगम के साथ अनुबंध करना है। शनिवार (आज) को कमिश्नरी सभागार में डीएम की अध्यक्षता में एमओयू की यह कार्रवाई कराई जाएगी।

LIVE TV