मात्र 70 रुपए में स्मार्टफोन से चलने वाली अनोखी बाइक होगी आपकी  

बाइकटेक्नोलॉजी में हो रहे आए दिन के विकास से हमारी ज़िन्दगी आसान हो गई है। इस टेक्नोलॉजी में स्मार्टफोन आज के दौर की सबसे बड़ी ज़रूरत है। स्मार्टफोन से आसानी से हम किसी से बात कर सकते है और भी कई ज़रूरी काम कर सकते हैं। लेकिन क्या आप स्मार्टफोन से अनलॉक होने वाली बाइक के बारे में जानते हैं, क्या आपने इसे देखा है। अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आज आपको अमेरिकी शहरों में चलने वाली ऐसे ही ‘लिमबाइक’ के बारे में बता रहे हैं।

इस खूबसूरत साइकिलनुमा बाइक को स्मार्टफोन के जरिए ऑपरेट किया जाता है। इसको आप स्मार्टफोन के ज़रिये ही लॉक और अनलॉक भी कर सकते हैं। इसके अलावा आपका स्मार्टफोन बताएगा कि यह बाइक आपको किस स्टैंड से मिलेगी।

कैसे होती है ऑपरेट

लिमबाइक को मोबाइल एप से ऑपरेट किया जाता है। इसे ऑपरेट करने के लिए आपको लिमबाइक एप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद क्यूआर कोड के जरिए आपको बाइक को अनलॉक करना होगा। अमेरिका में सफल होने के बाद अब कंपनी इस सर्विस को चीन में लॉन्च करने की तैयारी में है।

लिमबाइक का चार्ज

लिमबाइक का 30 मिनट का चार्ज एक डॉलर है।

अभी नहीं है बेचने का प्लान

कंपनी का कहना है कि लिमबाइक को कस्टमर्स को बेचने का अभी उनका कोई प्लान नहीं है। लेकिन आप इसे अपने शहर में हायर कर सकते हैं और आसानी से ट्रैफिक से बच सकते हैं।

कहां ऑपरेट होती हैं

ये बाइक कैलिफॉर्निया, फ्लोरिडा, और अमेरिका के दूसरे शहरों में ऑपरेट होती है।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2018 तक 51 लाख लोगों को मिलेगा आशियाना

कैसे करें यूज 

इसको यूज़ करना बहुत आसान है। इसको इस्तेमाल करने के लिए अपने एंड्रॉएड और आईफोन में लिमबाइक का ऐप डाउनलोड करें। मैप के जरिए बाइक को फाइंड करें। इसके बाद क्यूआर कोड के जरिए अपने स्मार्टफोन से बाइक को अनलॉक करें।

आखिर है क्या ये लिमबाइक

लिमबाइक(LimeBike)  अमेरिकी साइकलिस्ट कम्युनिटी के बीच खासा पॉपुलर एक स्टार्टअप है। इसके कॉ-फाउंडर और चैयरमैन ब्रैड बाओ औऱ इसके सीईओ टोबी सन हैं। इस बाइक में आपको जीपीएस और 3G कनेक्टविटी की सुविधा भी मिलेगी।

LIVE TV