स्पेसएक्स का ‘स्टारशिप’ परिक्षण के दौरान हुआ ध्वस्त, एलन मस्क के हाथ दूसरी बार लगी विफलता

अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स को एक बड़ा झटका लगा। बता दें कि अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स के रॉकेट स्टारफिश एस9 में लैंडिंग के वक्त विस्फोट हो गया। बता दें कि यह यान भविष्य में लोगों को मंगल और चंद्रमा की यात्रा करने के लिए बनाया जा रहा था। वहीं बीते मंगलवार को परिक्षण के दौरान धरती पर लौटते समय इसमें बड़ा धमाका हुआ। इस धमाके को लेकर एलन मस्क ने कहा कि यह तो प्रयोग का एक हिस्सा है हम आगे प्रयास करते रहेंगे।

बता दें कि धमाके में स्टारशिप के कई परजे ध्वस्त हो चुके हैं जिसको ध्यान में रखते हुए इसके कई पुरजों को दोबारा उपयोग करने के लिए बनाया जा रहा है ताकि अंतरिक्ष यात्रा करने में कम लागत आ सके। आशंका है कि थ्रस्टर यानी जो राकेट को शक्ति देने का काम करता है उसके विफल होने से यह हादसा घटित हुआ है। 16 मंजिला जितने ऊंचे स्पेसशिप ने करीब 10 किलोमीटर ऊंचाई हासिल की थी लेकिन तकनीकी खराबी के चलते यह जमीन पर आ गिरा।

LIVE TV