स्ट्रीट शॉपिंग के दीवाने ही रखें इन गलियों में कदम

रोड साइड शॉपिंगलड़कियां हो या महिलायें शॉपिंग करना उनका पसंदीदा काम होता हैं. वो किसी भी जगह घूमने जाएं और शॉपिंग न करें ऐसा हो नहीं सकता है. वैसे तो आज के समय में शॉपिंग करने दुकान-दुकान नहीं जाना पड़ता है. अब एक ही मॉल में सारी जरूरतों की चीजें मिल जाती हैं. लेकिन उसके बावजूद बहुत सी लड़कियां ऐसी होती हैं जिन्हें शॉपिंग मॉल से बेहतर छोटी दुकानों से खरीदारी करना पसंद होता हैं. उन्हें लगता है कि दुकानों से खरीदारी करने से वो महंगी चीजें सस्ते दामों में खरीद लेती हैं. साथ ही उन्हें एक ही समान की बहुत सारी वेराइटी मिल जाती हैं. अगर आप भी रोड साइड शॉपिंग करने के शौकीन हैं तो इन शहरों की इन मार्केट का रुख जरुर करें.

जोहरी बाजार, जयपुर

आप भी हाथ से बनी नक्कासियों का शौक रखते हैं तो राजस्थान आप के लिए परफेक्ट जगह है। राजस्थान के जयपुर शहर के जोहरी बाजार में सोने-चांदी के गहनों के अलावा मंहगी और खूबसूरत साड़ियां, लहंगे किराए पर मिल जाते हैं।

गरियाहाट मार्किट, कोलकाता

कोलकाता की इस मशहूर मार्केट में कपड़े, ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, साड़ियों, फर्नीचर सब मौजूद है. यहां सड़क के दोनों ओर दुकानों सजी रहती हैं.

कोलाबा कॉजवे, मुंबई

मुंबई शहर से ही फैशन की शुरुआत होती है. ये शहर फैशन का हब है. ट्रेंड में चल रहे कपड़े फुटवियर सबसे लेटेस्ट आपको इस शहर में मिलेंगे. मुंबई शहर की इस मार्केट में आपको बहुत ही कम रेट में हर चीज मिल जाएगी. इस मार्केट का नाम हैं कोलाबा कॉजवे मार्केट, जो कि बहुत फेमस हैं.

सरोजिनी मार्केट, दिल्ली

दिल्ली यूं तो काफी मंहगी जगह है. लेकिन यहां स्ट्रीट शॉपिंग काफी सस्ती है. यहां कम बजट के बावजूद आप दिल खोलकर शॉपिंग कर सकते हैं. इंडियन से लेकर वेस्टर्न कपड़े तक मिल जाते हैं. ये मार्केट खासकर लड़कियों के लिए परफेक्ट हैं.

लाड बाजार, हैदराबाद

अगर आप भी बैंगल, ज्वैलरी के शौकीन हैं तो हैदराबाद की लाड बाजार का रुख एक बार जरुर करें. यहां का मोती सैट बहुत ही मशहूर है. यहां पर्ल ज्वैलरी से लेकर कपड़ों तक की हर चीज सही रेट में मिल जाती है.

LIVE TV