स्कॉटलैंड के 21 वैज्ञानिकों का दल पहुंचा परमार्थ निकेतन

 पाठ्यक्रमऋषिकेश स्कॉटलैंड के 21 वैज्ञानिकों की टीम परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंची है। शिष्टमंडल ने परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचकर वर्ल्‍ड टॉयलेट कॉलेज की गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि महाराज से मुलाकत किए।

शुक्रवार को स्कॉटलैंड से 21 वैज्ञानिकों का दल आइआइटी कानपुर के प्रोफेसर विनोद तारे, सिविल एवं पर्यावरण इंजीनियरिंग विभाग, डॉ. रजनीश मेहरा व संमित सिंह आहूजा के निर्देशन में परमार्थ निकेतन पहुंचा। शिष्टमंडल ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज से भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

दल में वैज्ञानिक नील कैमरून किचिंग, डोरेन रीड, बैरी रॉबर्ट ग्रिग, गैलन यारो फल्फोर्ड, माइकल शॉ, स्टेफनी एलिजाबेथ, टेरेनी ब्राउन, हॉवर्ड ड्रडेन, निकोलस एंडरसन मॉन्टगोमेरी, जानिक मौरिस मान, मार्क विलियम सिमर्स, मार्टिन टैंन्नो, एलन जेम्स रीड, पॉल कैंपबेल, ङ्क्षलडसे जेन सेलम्स, कैलुम पीटर मैककिन्नोन व एंड्रयू केलिनाक शामिल थे।

यह भी पढ़े- सैमसंग का भारत में पोर्टेबल एसएसडी टी 5 लांच

उन्होंने परमार्थ निकेतन का भ्रमण कर यहां वर्ल्‍ड शौचालय कॉलेज के पाठ्यक्रम एवं कॉलेज की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। दल के सदस्यों ने सायंकालीन सत्संग व गंगा आरती में भी शिरकत की। साध्वी भगवती सरस्वती के साथ स्कॉटलैंड से आए शिष्टमंडल ने स्वच्छ एवं शुद्ध जल की उपलब्धता के लिए वाटर ब्लेसिंग सेरेमनी में सहभाग किया। साध्वी भगवती ने हिमालय की दिव्य भेंट रुद्राक्ष का पौधा भी दल को भेंट किया।

LIVE TV