सौर ऊर्जा पर आयात शुल्क बढ़ा सकती हैं सरकार , शुल्क को लेकर विवाद …
भारत के पीएम मोदी जी ने देश के हित के लिए अनेकों कार्य शुरू किए। वहीं सरकार द्वारा देश में सौर उपकरणों के कारण विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सौर उपकरणों का आयात शुल्क बढ़ाएगी।
बतादें कि जहां इसमें कर प्रोत्साहन उपलब्ध कराए जाएंगे, जो खासतौर पर देश में सौर उपकरण विनिर्माण के लिए होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल सौर उपकरण पर रक्षा शुल्क लगा हुआ है, जिसका असर कुछ साल में खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम आने वाले वर्षों में सौर उपकरणों पर शुल्क बढ़ाएंगे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता भुवनेश्वर कलिता आज शाम पांच बजे होंगे बीजेपी में शामिल
वहीं भारत ने जुलाई, 2018 में चीन और मलयेशिया से आयातित सौर सेल पर 25 फीसदी का रक्षा शुल्क लगाया था। सिंह ने कहा कि आयात शुल्क में वृद्धि से सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए बोली प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी।
दरअसल जम्मू-कश्मीर के संबंध में उन्होंने कहा कि हम पनबिजली परियोजनाओं के विकास के लिए जल क्षेत्र पर भारत की हिस्सेदारी का पूरा उपयोग करेंगे। साथ ही लद्दाख में सौर परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए कदम उठाएंगे। जहां आंध्र प्रदेश के साथ हाल में शुल्क को लेकर विवाद के बारे में उन्होंने कहा कि बिजली खरीद समझौता अपरिहार्य है और जो समझौता हो चुका है, उसे दोबारा नहीं खोला जा सकता है।