सौरव गांगुली : मुंबई में लॉक्डाउन के बावजूद वहीं खेला जाएगा IPL 2021

इंडिया का त्योहार कहा जाने वाला आईपीएल 9 अप्रैल 2021 से शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला मुंबई और बैंग्लौर के बीच खेला जाएगा। देश में एक बार फिर कोरोना का लहर तेजी से बढ़ रहा है। इस बुरी खरब से आईपीएल के चहेते भी परेशान हैं कि कहीं रद्द ना हो जाए। क्योंकि मुंबई के एक बार फिर सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

यही कारण है कि राज्य सरकार ने सोमवार से सप्ताहांत लॉकडाउन लगा दिया है। मगर ऐसी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा फैसला लिया है। सौरव गांगुली ने तमाम अटकलों पर रोक लगाते हुए कहा है कि आईपीएल के कार्यक्रम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और टूर्नामेंट अपने समय के अनुसार ही खेले जाएंगे।

गांगुली ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा की, ‘लॉकडाउन से हमें कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि हमने वहां मैच का आयोजन करने के लिए राज्य सरकार से अनुमति भी मांग ली है।मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुल 10 मैच खेले जाएंगे। 10 से 25 अप्रैल के बीच सभी मुकाबले बायो बबल के अंदर होंगे। इस मैदान पर पहला मुकाबला दिल्ली और चेन्नई के बीच खेला जाएगा।  

LIVE TV