सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव,अस्पताल में हुए भर्ती, ओमिक्रॉन की जांच के लिए भेजा सैंपल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार रात को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गांगुली को संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हलांकि उन्होंने कोरोना के दोनो डोज लगवा रखी है। वहीं, देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच गांगुली का संक्रमित होना चिंता का विषय है। सौगव गांगुली के कोरोना सैंपल को अब जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। ताकि ओमिक्रॉन वैरिएंट की जांच की जा सके।

वहीं, जैसे ही दादा के संक्रमित होने की खबर सामने आई उनके फैंस उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करने लगे। सोशल मीडिया पर उन्हें ‘गेट वैल सून’ कहा जा रहा है। बता दें कि इससे पहले जनवरी 2021 में उन्हें सीने में दर्द के बाद एंजियोप्लास्टि से गुजरना पड़ा था। वह कुछ दिनों अस्पताल में भर्ती रहे थे। वहीं, हाल ही में विराट कोहली से विवाद के चलते भी वह सुर्खियों में रहे। गांगुली को वुडलैंड अस्पताल में भर्ती किया गया है।

दरअसल, बीसीसीआई ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान बना दिया था। इसके बाद गांगुली ने कहा था कि कोहली से बात करने के बाद ही उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाया गया है। हालांकि बाद में विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उनसे वनडे की कप्तानी छीने जाने से डेढ़ घंटे से पहले ही उन्हें इस बारे में बताया गया था। कोहली के बयान पर गांगुली ने कहा था कि वो अब इस मामले में कुछ नहीं बोलेंगे, बोर्ड इससे सही तरीके से निपटेगा। 

LIVE TV