
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि कल प्रदेश में 2,23,155 सैंपल्स की जांच की गई, टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। पिछले एक सप्ताह में सक्रिय मामलों में लगभग 60 हज़ार मामलों की कमी आई है। वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26,847 नए मामले सामने आए हैं। डिस्चार्ज लोगों की संख्या 34,731 है।

सहगल ने बताया कि 45 वर्ष से ज्यादा आयु के कुल 1,08,55,900 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है और 27,31,279 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है। 18-44 आयु वर्ग के 1,01,923 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सोमवार से प्रदेश के सभी 18 नगर निगमों में और गौतमबुद्धनगर नोएडा में भी 18-44 आयु वर्ग के लिए वेक्सीनेशन शुरू होगा।
इसी बीच यूपी के अलीगढ़ में रेमडेसिविर की कालाबाजारी खबर सामने आई है। पुलिस को इसकी जानकारी 7 मई को मिली थी। सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है। उसके पास से रेमडेसिविर इंडेक्शन की 4 शीशियां बरामद हुई हैं। अभियोग पंजीकृत करके आरोपी को जेल भेजा जा रहा है, विधिवत कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी एसपी सिटी अलीगढ़ कुलदीप सिंह गुनावत ने दी है।