
सोने और चांदी के भाव में इज़ाफ़ा हुआ है। वहीँ, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने के भाव गिरे हैं और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं।

भारतीय बाजारों में आज गोल्ड के भाव में इज़ाफ़ा देखने को मिला है। दिल्ली सर्राफा बाजार की बात करें तो सोने के दाम में 61 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,303 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था जो अब बढ़कर 44,364 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। लेकिन, अगर बात करें अंतरराष्ट्रीय बाजारों की तो सोने के भाव गिरे हैं और चांदी की कीमतों में अभी तक कोई हेर-फेर नहीं हुई है।
आज चांदी के भाव में भी इज़ाफ़ा होता दिखा है। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में 162 रुपये का इज़ाफ़ा हुआ है जिससे अब चांदी 66,338 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी का भाव 25.95 डॉलर प्रति औंस पर ही अटका हुआ है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल बताते हैं कि सोने के दाम में मामूली बढ़त की वजह, डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती है। आज रुपया 33 पैसे के उछाल के साथ 72.46 के स्तर पर पहुंच गया है।