सोनू सूद को स्पाइस जेट ने दिया खास अंदाज में सम्मान, अभिनेता ने आभार जताते हुए कही ये बात

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान अभिनेता सोनू सूद ने कई लोगों की मदद कर उनके घर तक पहुंचाया था। उन्होंने लोगों की जरूरतों का समान भी उनके घर तक पहुंचाया था। हर जरूरत मंद लोग उन्हें ट्विटर पर टैग करते हुए मदद मांगते थे। अभिनेता फौरन उनकी मदद के लिए चीजें पहुंचा देते थे। उनके इस काम की सरहाना ना सिर्फ देश में हुई बल्कि विदेश में भी हुई। तो अब वहीं घरेलू उड़ान कंपनी स्पाइस जेट ने कोरोना काल के दौरान सोनू सूद के मानवीय कार्यों की सरहाना करते हुए उनकी एक फोटो अपने प्लेन पर लगाई और उन्हें खास अंदाज में सैल्यूट किया।

स्पाइस जेट कंपनी ने सोनू सूद को सम्मानित करने के लिए उनकी तस्वीर अपने बोइंग 737 विमान पर लगाई और उस पर लिखा, ‘मसीहा सोनू सूद को सलाम।’ इस सम्मान को देखकर लोग खुश होकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दूसरी तरफ सोनू सूद ने भी कंपनी का आभार जाताय है। अभिनेता ने कंपनी का आभार जताते हुए लिखा, ‘मैं मोगा से मुंबई पहली बार सामान्य दर्जे का टिकट लेकर आया था। आप सबही के प्यार के लिए धन्यवाद। मैं माता-पिता को बहुत मिस कर रहा हूं।’

इस ट्वीट पर सोनू सूद के फैंस खुशी जाहिर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आप इसके हकदार हैं। सोनू सूद ने कई लोगों की मदद की है इसी लिए लोग उन्हें मसीहा कहकर बुलाते हैं। पिछले दिनों अभिनेता पंजाब में अपने गृहनगर मोगा में लोगों की मदद करते दिखे थे। उस वक्त अभिनेता ने उस सड़क को दिखया था जहां उनकी स्वर्गीय मां सरोज सूद के नाम पर रखा गया था। अभिनेता ने कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत खास जगह है। मेरी मां प्रोफेसर सरोज सूद के नाम पर इस सड़क का नाम है। मैंने अपनी जिंदगी इस सड़क से गुजरते हुए बिताई है। मेरा घर उस तरफ है और यहां से मैं अपने स्कूल जाता था। मेरे पिताजी यहां से जाते थे। इसी सड़क से मेरी मां गुजरती थीं जब उन्हें कॉलेज जाना होता था।’

सिर्फ यही ही नहीं लोग सोनू सूद को इतना मानते हैं कि उन्हें अब पूजने भी लगे हैं। तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के डुब्बा टांडा गाँव के लोगों ने सोनू सूद के सम्मान में एक मंदिर बनवाया है। उसमें सोनू सूद की मूर्ति भी रखी गई है। अगर उनके वर्क फ्रन्ट की बात करें तो इन दिनों सोनू सूद अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनके फैंस बेसब्री से उनके फ़िलों का इंतजार कर रहे हैं।

LIVE TV