सोनिया गांधी के गढ़ में जाकर पीएम ने भरी हुंकार, बोले ‘मै जानता हूं कि उन्हें मोदी को गाली देनी है’ लेकिन…

रायबरेली। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही पीएम मोदी अपनी पुराने तेवरों में लौट आए हैं। इस दौरान आज उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में मॉडर्न कोच फैक्ट्री का निरीक्षण किया। पीएम इस दौरे पर करीब 1100 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि उन्हें मोदी को गाली देनी है। मोदी ने कहा कि मैं ये भी जानता हूं कि वो किसी भी तरह से मोदी पर एक दाग लगा देना चाहते हैं। लेकिन यह जानना चाहता हूं कि इसके लिए आखिर देश की सुरक्षा को क्यों ताक पर रख दिया गया। मोदी ने सवाल किया कि आखिर क्यों देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

चोपड़ा परिवार की जल्द ही होगी एक और बेटी विदा, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

इस दौरान मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे लोगों के लिए देश का रक्षा मंत्रालय भी झूठा है, देश की रक्षा मंत्री भी झूठी हैं, भारतीय वायुसेना के अफसर भी झूठे हैं। अब तो उन्हें देश की सर्वोच्च अदालत भी झूठी लगने लगी है।

रायबरेली के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे ये कहते हुए गौरव का एहसास हो रहा है कि आने वाले समय में रायबरेली, रेल कोच निर्माण के मामले में एक ग्लोबल हब बनने वाला है। इस दौरान पीएम मोदी ने मॉडर्न कोच फैक्ट्री निर्मित 900वां कोच और हमसफर रेक राष्ट्र को समर्पित किया।

दाऊद को लगा बड़ा झटका! भारत को मिल सकती है बड़ी सफलता, एयरपोर्ट पर मिला कुछ ऐसा कि….

इस दौरान मोदी ने कहा कि यहां आने से पहले मैं पास ही में बनी मॉर्डन कोच फैक्ट्री में था। मैंने उस फैक्ट्री में इस वर्ष बने 900वें डिब्बे को हरी झंडी भी दिखाई। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों की क्या कार्यसंस्कृति रही है, इसकी गवाह रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री भी है। मोदी ने कहा कि देभ भर के मेट्रो के डिब्बे रायबरेली के कोच फैक्ट्री में बनेंगे।

LIVE TV