2017 में सैमसंग की नई पेशकश होगी गैलेक्सी एस8 !

सैमसंग गैलेक्सी एस8वैसे तो सैमसंग इन दिनों अपने गैलेक्सी नोट 7 को लेकर काफी सदमे में है। इस हैंडसेट से कंपनी को ख़ासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। यहाँ तक इस स्मार्टफोन की वापसी के बाद भी कंपनी अपनी खराब हुई छवी को बना नही पा रही है। इसलिए कंपनी अब अपने नये स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस8 को लाने की तैयारी कर रही है। ख़बरों के मुताबिक़ इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को साल 2017 में लांच किया जाना है। ताजा मामले में एस8 स्मार्टफोन को लेकर लीक का सिलसिला शुरू हो गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 

सैममोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल इस फोन के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं है कि क्या अगले साल एस8 को एस7 की लॉन्च तारीख से पहले लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

एस7 को जहां मॉडल नंबर एसएम-जी930 नाम से पेश किया गया था वहीं एस8 के एसएम-जी940 नाम से आने की उम्मीद है। लेकिन दक्षिण कोरिया और चीन में बहुत सारे लोगों द्वारा 4 नंबर को बुरे भाग्य का प्रतीक माना जाता है। इसलिए खबर है कि सैमसंग एस8 को ड्रीम और एस8 एज को ड्रीम 2 कोडनेम देगी।

खबरों के मुताबिक, सैमसंग एस8 के दो वेरिएंट पर काम कर रही है। इससे पहले एस8 के एक वेरिएंट के आने का ही पता चला था। हालांकि, अभी यह कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि कंपनी दो वेरिएंट लॉन्च करेगी। लेकिन अभी मॉडल नंबर एसएम-जी950 और एसएम-जी955 पर काम करने की खबरें हैं। एसएम-जी950 में फ्लैट स्क्रीन और एसएम-जी955 में कर्व्ड स्क्रीन होने की खबरें हैं। इसके अलावा दोनों वेरिएंट के अलग-अलग साइज़ में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने की भी उम्मीद है।

LIVE TV