सैमसंग के नए स्मार्टफोन लांच के बाद चढ़े कंपनी के शेयर

स्मार्टफोन लांचसियोल | दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी की दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में गुरुवार को नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस के लांच के बाद सियोल स्टॉक एक्सचेंज में तेज बढ़त देखी गई है।

समाचार एजेंसी एफे की रपट के मुताबिक कारोबारी सत्र के पहले घंटे में साउथ कोरियाई कंपनी के शेयरों में 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद फिर गिरावट आई। सैमसंग के शेयर 0.53 फीसदी तेजी के साथ 21,01,000 वॉन (1881 डॉलर) पर बंद हुए।

बुधवार को दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपना नया फ्लैगशिफ फोन गैलेक्सी 8 लांच किया था। इससे पहले कंपनी द्वारा लांच किए गए गैलेक्सी नोट 7 फैबलेट को बैटरी फटने की कई घटनाओं के बाद रिकॉल किया गया था।

इस रिकॉल से सैमसंग को 6100 करोड़ वॉन की चपत लगी, साथ ही ग्राहकों का भरोसा भी डगमगाया। कंपनी के नए फोन 21 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

LIVE TV