दादी-नानी के नुस्‍खे: इन आहारों का सेवन करें कभी नहीं होंगे बीमार

सेहत के आसान उपायगर्मियों में सेहत के आसान उपाय है अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाना। इसके लिए आपको तनाव पर नियंत्रण पाना सीखना होगा और स्‍वस्‍थ आहार के साथ थोड़ा व्‍यायाम अपनाना होगा।

हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली किसी भी प्रकार के संक्रमण या बीमारी से हमारी सुरक्षा करती है। हमारा संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली पर निर्भर करता है क्‍योंकि सूक्ष्‍मजीवी कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली को आसानी से प्रभावित करते हैं।

स्वस्थ रहन–सहन के साथ ही ऐसे मौसम में पर्याप्त कैलोरी वाले आहार ज़रूर लेने चाहिए और जंक फूड का सेवन कम से कम करना चाहिए क्‍योंकि इससे प्रतिरक्षा प्रणाली कमज़ोर होती है।

सेहत के आसान उपाय

स्वच्छ आहार के सेवन के साथ–साथ पानी का स्वच्छ होना भी आवश्यक है ।

लीची, आम, छांछ जैसे फलों का जूस लें। नारियल पानी, नीबू पानी और हरी चाय भी स्वास्‍थ्‍य के लिए अच्छी होती है।

अल्कोहल और अधिक मात्रा में कैफीन के सेवन से शरीर में पानी की कमी हो सकती है।

स्वस्थ प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए प्रोटीन, एसेन्‍शियल फैट, विटामिन और मिनेरल युक्‍त भोजन का सेवन करें ।

प्रोटीन के अलावा ऐसे पोषक तत्व जो स्वास्‍थ्‍य की रक्षा करते हैं वह  हैं बीटा कैरोटीन, बी कांप्लेक्स विटामिन्स , विटामिन सी, ई, सेलेनियम, जिंक, फालिक एसिड, कापर, मैग्नीशियम और प्रोबायोटिक आहार।

खुले व्यंजनों पर सूक्ष्मजीव और मक्खियां जल्दी आक्रमण कर देती हैं, जिससे खाद्य जनित बीमारियां होती हैं। आहार के कारण होने वाली बीमारियों से बचने के लिए स्वस्थ आहार और पर्याप्त मात्रा में पेय ज़रूर ले।

LIVE TV