सेना मुख्यालय पर आतंकी हमले में 17 जवान शहीद, चार आतंकी ढेर
नई दिल्ली। रविवार सुबह करीब 5:30 पर आतंकियों ने बारामूला के उरी सेक्टर स्थित सेना मुख्यालय पर हमला बोल दिया। ख़बरों के मुताबिक़ इस हमले में जहां एक और चार आतंकी मार गिराए गये हैं वहीं 17 जवान इस आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं। इन आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है।
सेना मुख्यालय पर हमला
ख़बरों के मुताबिक़ मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपना रूस और अमेरिका का दौरा स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने एक आपातकालीन बैठक भी बुलाई है। गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे इस मामले पर नजर रखें। खबर यह भी है कि राजनाथ सिंह ने इस मामले में गवर्नर और मुख्यमंत्री से भी बातचीत की है।
ख़बरों के मुताबिक़ करीब तीन आतंकी कश्मीर में घुसे हैं और सेना लगातार फायरिंग कर रही है। आतंकियों के तरफ से भी लगातार फायरिंग हो रही है, धमाकों की भी आवाजें आ रहीं हैं। ये हमला श्रीनगर से 100 किलोमीटर दूर बारामूला के उरी सेक्टर में हुआ है।
खबर है कि इलाके में खुफिया अलर्ट जारी किया गया था। इसके बावजूद आतंकी हमला करने में सक्षम हो गए, इसे बड़ी सुरक्षा चूक बताया जा रहा है।
पूरा उरी सेक्टर इसी हेडक्वार्टर के अंतर्गत आता है। यहीं से एलओसी पर नजर रखी जाती है। आतंकियों से लोहा लेने के लिए घेराबंदी कर दी गई है। फायरिंग और धमाकों की आवाज आ रही है।
जम्मू कश्मीर के सेना उरी सेक्टर में मुख्यालय पर आज सुबह तडके आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक फ़िलहाल इस हमले में कितने आतंकी शामिल है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
दो दिन पहले ही सुरक्षा एजेंसीयों ने सेना से जुड़े स्थानों पर आतंकी हमले का अंदेशा जताया था।