पीएम मोदी के पास पहुंचा वो तरीका जिससे ख़त्म हो जाएंगे पत्थरबाज, न रोक पाएंगी महबूबा और न पाकिस्तान

पत्थरबाजोंमध्य प्रदेश। कश्मीर में आर्मी पर हमला होते देख मध्यप्रदेश के कुछ युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिख बताया है कि कश्मीर के पत्थरबाजों से कैसे निपटा जाए। मध्‍यप्रदेश में रहने वाली एक जनजाति ने पीएम मोदी से अपील की है कि वो कश्‍मीर में सेना के विरोधियों को अपने ट्रेडीशनल हथियार गोफान से सबक सिखायेंगे।

मध्‍यप्रदेश के झाबुआ जिले में रहने वाली एक जनजाति के लोगों ने कहा कि जब वो सेना को विरोधियों के सामने असहाय खड़ा पाते हैं तो उन्‍हें बेहद तकलीफ होती है। कश्‍मीर में पिछले कुछ दिनो से सेना पर पत्‍थर मार कर विरोध करने का तरीका जोर पकड़ रहा है।

भील जनजाति के लोगों का कहना है कि पत्‍थर के बदले पत्‍थर देना चाहिये। भानु भूरिया नाम के एक लड़के ने बताया कि हम गोफान से उन पर हमला करेंगे और विरोधियों को धूल चटा देंगे। गोफान एक तरह से पत्‍थर फेकने का हाथियार होता है। इसमें एक चमड़े की मुठ्ठी में दोनों ओर रस्‍सी बंधी होती है। जिसमें चमड़े की मुठ्ठी में पत्‍थर लगा कर हवा में नचाया जाता है और लक्ष्‍य की ओर फेका जाता है।

वो चाहते हैं कि आर्मी भी गोफान का प्रयोग करे। गोफान को शिकार और खुद को किसी खतरे से बचाने के लिये प्रयोग में लाया जाता है। इन लोगों में कुछ ऐसे लोग हैं जो 50 मीटर तक एक्‍यूरेसी के साथ निशाना लगाते हैं। झाबुआ जिले इन लोगों ने डिस्ट्रिक कलेक्‍टर आरसी सक्‍सेना से मिलकर उन्‍हें एक प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नाम का मेमोरेंडम दिया है। भोयरा गांव के लोगों ने कहा कि जब देश की सेवा करने का मौका मिले तो जरूर करीनी चाहिय।

LIVE TV