
चीन : हॉलीवुड फिल्मों में म्युटेंट की कहानी से जुड़ी कई फिल्में बनती हैं. किस तरह लोगों में जेनेटिक डिसऑर्डर की वजह से जीन्स में बदलाव होते हैं और इंसान दूसरों से लग हो जाते हैं. ये तो रही फिल्मों की बात लेकिन असल जिंदगी में भी ऐसा कुछ देखने को मिल रहा है. यह पॉल्यूशन की वजह से हो रहा है या जेनटिक डिसॉर्डर के कारण ये बता पाना मुश्किल है. चीन के Zhijin में सूअर का बच्चा पैदा हुआ है.
लेकिन इस बच्चे को देखने के लिए लोगों का मेला लगा हुआ है. इस सूअर की खास बात यह है कि यह बंदर की शक्ल का है.
पैदा होने के कुछ मिनटों बाद ही इस सूअर के बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.
सूअर का बच्चा बना अजूबा
विशेषज्ञों के मुताबिक, ऐसा पॉल्यूशन की वजह से हुआ है, जिससे सूअर में जेनेटिक बदलाव हुआ है.
ख़बरों के मुताबिक, ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी सूअर में इस तरह की विकृति देखी गई है. लोगों ने सूअर के इस बदलाव को देखते हुए इसे Mutant कहना शुरू कर दिया है.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी सुअर में जेनेटिक बदलाव देखने को मिला हो. इससे पहले भी चाइनीज़ सोशल मीडिया में एक अजीब आकर वाले सूअर की तस्वीर वायरल हो चुकी है.