हाइजैक प्लेन के पायलट जैसी है बिहार के सीएम की हालत

सुशील मोदीपटना। बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में जारी विवाद मुख्य विपक्षी पार्टी को भी गठबंधन पर निशाना साधने का मौका दे दिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मंगलवार को कहा कि नीतीश कुमार की हालत आज अपहृत विमान के पायलट जैसी हो गई है। भाजपा नेता ने ट्वीट कर कहा, “नीतीश कुमार को महागठबंधन की ड्राइविंग सीट सौंपने पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पहले आनाकानी की और अब वह चाहता है कि गाड़ी भ्रष्टाचार के गहरे गड्ढों वाली सड़क पर उतार दी जाए। ड्राइवर (मुख्यमंत्री) की हालत अपहृत विमान के पायलट जैसी हो गई है।”

समुद्री सुरक्षा बढ़ाएंगे भारत और बांग्लादेश, शुरू हुआ तटरक्षकों का दो दिवसीय अभ्यास

उन्होंने भ्रष्टाचार के एक मामले में फंसे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 26 साल की उम्र में 26 बेनामी संपत्ति अपने नाम कराने वाले तेजस्वी यादव के समर्थन में राजद का नया कुतर्क यह है कि सरकारी दफ्तरों में करप्शन (भ्रष्टाचार) जारी है, इसलिए इस मुद्दे पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की बात महज दिखावा है।

भाजपा शासन में विदेशी शराब की दुकानों में हुई दोगुनी बढ़ोतरी

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद बताएं कि अगर समाज में गरीबी, शोषण और सामाजिक अन्याय जारी है तो क्या उसके खिलाफ संघर्ष नहीं होना चाहिए?

LIVE TV