सुशांत सुसाइड: केस में CBI जांच की संभावना बढ़ी

मुंबई .सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या को पूरे एक महीने होने वाले हैं लकिन अभी तक उनकी सुशांत की आत्महत्या का कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया हैं इस आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और अभी तक 32 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है| और आपको बता दे की पूछताछ में संजय लीला भंसाली और महेश भट्ट जैसे कई नामी प्रोडूसर से भी बयान लिए गए हैं |

दूसरी ओर सोशल मीडिया में सुशांत के फैन्स सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।जानकारी के मुताबिक सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत की आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच के लिए वकील नियुक्त किया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने इशकरण को सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में संभावित सीबीआई जांच या पीआईएल या आपराधिक शिकायत के लिए प्रॉसेस शुरू करने के लिए कहा है।’ 

वहीं ट्विटर पर  सुब्रमण्यम स्वामी ट्वीट किया कि इशकरण सिंह भंडारी संभावित सीबीआई जांच या पीआईएल या आपराधिक शिकायत मामले के लिए सभी डेटा एकत्र करेंगे। सुशांत की आत्महत्या को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी के उठाए हुए कदम हो देखते हुए सोशल मीडिया पर लोग द्यन्यवाद भी दे रहे हैं |

LIVE TV