सुरेश रैना ने कोरोना संकट को लेकर कही बड़ी बात, बोले- हमारे पास संसाधन खत्म हो चुके हैं

भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। कई राज्यों में ऑक्सीजन, अस्पताल और दवाइयों का संकट बरकरार है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से इस साल इंडियन प्रीमियर लीग को टाल दिया गया है। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी सुरेश रैना ने BCCI द्वारा IPL 2021 को स्थगित किए जाने के फैसले का समर्थन किया है और कहा है कि यह अब मजाक नहीं है।

सुरेश रैना ने ट्वीट किया, “यह अब मजाक नहीं है। इतने सारे जीवन दांव पर लगे और जीवन में कभी इतना असहाय महसूस नहीं किया। चाहे हम कितनी भी मदद करना चाहें, लेकिन वाकई में हमारे पास संसाधन खत्म हो चुके हैं। इस देश का हर एक व्यक्ति जीवन बचाने के लिए एक-दूसरे के साथ खड़े रहने के लिए, सलाम का हकदार है।” गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। चेन्नई सुपरकिंग्स के लक्ष्मीपति बालाजी और सपोर्ट स्टाफ भी सोमवार को कोविड पॉजिटिव पाए गए। सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर-बैट्समैन ऋद्धिमान साहा मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। माइक हसी भी बीते दिन वायरस की चपेट में आ गए। जिसके बाद खिलाड़ी विशेषकर विदेशी क्रिकेटर असहज महसूस कर रहे थे, लेकिन कई टीम फ्रेंचाइजी का कहना था कि इस महामारी के बढ़ते खतरे के बावजूद IPL जारी रहना चाहिए।

LIVE TV