सुरेश रैना के परिवार में मौत से मचा कहर, एक की हालत गंभीर

नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के क्रिकेटर सुरेश रैना अपने कुछ निजी कारणों की वजह से यूएई से भारत वापस आ गए हैं। सुरेश रैना अब आईपीएल के 13वें सीजन में नहीं खेलेंगे। ऐसे में ताजा खबर मिली है कि सुरेश रैना के रिश्तेदार अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है, और उनके अंकल की मौत हो गई है। असल में बात ये है कि उनके रिश्‍तेदारों पर पठानकोट के थरियाल गांव में आधी रात को घातक हमला हुआ था। बताया जा रहा है कि ये हमला 19 अगस्‍त की रात को हुआ था, जब परिवार अपने घर की छत पर सो रहा था। उसी समय कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर घातक हथियारों से हमला किया था।

ऐसा बताया जा रहा है कि इस हमले में सुरेश रैना की बुआ आशा देवी बुरी तरह जख्‍मी हो गई और अस्‍पताल में जिंदगी के लिए लड़ाई लड़ रही है। दूसरी तरफ आशा देवी के पति (58 साल) के अशोक कुमार की मौत हो गई। सुरेश रैना के कजिन भाई 32 साल के कौशल कुमार और 24 साल के अपिन कुमार भी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।

ऐसे में सीईओ के इस ट्वीट के बाद से ही ये इशारे मिल रहे थे कि सुरेश रैना के परिवार में कोई अनहोनी हो गई है। रैना आईपीएल के लिए जी जान से मेहनत कर रहे थे। 15 अगस्‍त को इंटरनेशनल क्रिकेटर से संन्‍यास लेने के बाद उनका पूरा ध्‍यान आईपीएल पर ही था।

वह मैदान पर उतरने को लेकर काफी उत्सुकता भरे भी नजर आ रहे थे। लेकिन एक दम से उनके आईपीएल से हटने की वजह से एमएस धोनी की टीम को जोरदार झटका लगा है।

LIVE TV