
बागपत : शादी में लोग मौज-मस्ती के अलावा फायरिंग और शराब में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं. इस फायरिंग की वजह से होने वाले हादसे शादी की खुशियों को फीका कर देते हैं. बीते शनिवार बठिंडा में शादी के दौरान प्रेग्नेंट लड़की को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. इस तरह की घटना से बचने के लिए बागपत के एक रिटायर फौजी सुभाष कश्यप ने एक पहल की है. जवान ने चेतावनी वाले शादी के कार्ड अपने संबंधियों और मित्रों को भेज दिए हैं. सुभाष कश्यप की शादी आठ दिसंबर को होने वाली है.
उन्होंने अपनी शादी के कार्ड में विवाह कार्यक्रमों के साथ चेतावनी भी छपवाई है. सुभाष ने कार्ड पर लिखवाया है कि ‘आना है तो आओ, वरना न आओ. पर शादी में हर्ष फायरिंग और शराब पीने की इजाज़त नहीं है.’
सुभाष कश्यप की शादी का कार्ड
सुभाष ने यह फैसला उन घटनाओं के बाद किया, जिनमें शादियों के दौरान हर्ष फायरिंग में अक्सर मौत की खबरें आती हैं.
सुभाष बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कश्यप जागृति चेतना और कई अन्य जागरूकता अभियान चलाते हैं. उन्होंने अपनी शादी को भी जागरूकता का जरिया बना लिया है.
बीते शनिवार बठिंडा की आर्केस्ट्रा डांसर कुलविंदर कौर की हर्ष फायरिंग में मौत हो गई थी. वह 25 साल की थी.