कांग्रेस का सबसे बड़ा दुश्मन अब रघुराम राजन के लिए बना ‘सिरदर्द’

सुब्रमण्‍यम स्वामीनई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्‍यसभा सांसद सुब्रमण्‍यम स्वामी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन को उनके पद से हटाया जाए। स्‍वामी ने तीन पन्‍नों का एक लेटर लिखकर मोदी से ये अनुरोध किया।

सुब्रमण्‍यम स्वामी की मांग

सुब्रमण्‍यम स्वामी ने अपने लेटर में लिखा कि राजन को तत्‍काल प्रभाव से उनके पद से हटाया जाए। राजन आईएमएफ के मुख्‍य अर्थशास्‍त्री भी रह चुके हैं।

स्‍वामी ने लिख कि वह यह सिफारिश इसलिए कर रहे हैं क्‍योंकि वह जान-बूझकर राजन के द्वारा भारतीय इकोनॉमी का बर्बाद करने की कोशिश से चकित हैं।

पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने राजन को सितंबर 2013 में तीन साल के लिए आरबीआई का गवर्नर नियुक्त किया था। इस कार्यकाल को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

स्वामी ने 12 मई को राजन पर महंगाई बढ़ाने और बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाया था और उन्हें तत्काल हटाने की मांग की थी।

LIVE TV