सुब्रमण्यम स्वामी के दो कार्यक्रमों को आरएसएस के कहने पर बीजेपी ने किया रद

सुब्रमण्यम स्वामीनई दिल्‍ली। भाजपा नेता और राज्‍यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को लेकर भाजपा की मुश्किलें इतनी बढ़ गई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्‍हें शांत करने के लिए हिदायत तक देनी पड़ गई। मामला यहीं तक सीमित नहीं रहा इसके बाद बीजेपी ने स्‍वामी के दो कार्यक्रमों को रद कर दिया। इनमें से एक कार्यक्रम मुंबई में होना था वहीं दूसरा चेन्‍नई में।

सुब्रमण्यम स्वामी को झटका

बताया जा रहा है कि भाजपा कि यह कार्रवाई आरएसएस के कहने पर हुई। इन कार्यक्रमों में एक कार्यक्रम आरएसएस का था जिसके चलते ये बात सामने आई। आपको बता दें कि सुब्रमण्‍यम ने एक के बाद एक सरकार से जुड़े कई लोगों पर निशाना साधा। स्‍वामी ने सबसे पहले आरबीआई गवर्नर को अपना निशाना बनाया। इसके बाद उन्‍होंने मुख्‍य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्‍यम पर निशाना साधा। इसके बाद अरविंद सुब्रमण्‍यम की तारीफ करते हुए वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कुछ ट्वीट किए।

जेटली के ट्वीट्स के बाद स्‍वामी ने उनपर भी हमला कर दिया। हालांकि बाद में वह बचाव की मुद्रा में जरूर नजर आए। इसके बाद पीएम मोदी को दोनों के बीच आना पड़ा और स्‍वामी को इसके लिए हिदायत तक देनी पड़ गई।

LIVE TV